ग्वालियर। दाल बाजार में किराने के होलसेल व्यापारी के 3 लाख 80 हजार रुपये लेकर नौकर श्याम सुंदर उपाध्याय सोमवार को स्कूटी सहित गायब हो गया। इंदरगंज थाना पुलिस ने व्यापारी की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित काे तलाश कर रही है।
दाल बाजार निवासी वेदप्रकाश पुत्र तुलसीराम गोयल का दाल बाजार में होलसेल का कारोबार है। व्यापारी के यहां श्याम सुंदर उपाध्याय नौकरी करता है। सोमवार की दोपहर को श्याम सुंदर को बैंक में तीन लाख अस्सी हजार रुपये जमा करने के लिए भेजा था। आरोपित व्यापारी की स्कूटी लेकर दुकान से बैंक जाने के लिए निकला था। शाम तक नौकर के बैंक से वापस नहीं आने पर व्यापारी काे संदेह हुआ। व्यापारी ने बैंक जाकर पता किया कि श्याम सुंदर बैंक में पैसा जमा कराने के लिए पहुंचा या नहीं, वहां पहुंचकर पता लगा कि खाते में कोई पैसा जमा ही नहीं हुआ है। नौकर के मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास करने पर मोबाइल भी ऑफ था। श्याम सुंदर को उसके घर तलाशने के लिए भी गए, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
नौकर के पैसा लेकर गायब होने की सूचना पुलिस को दी- वेदप्रकाश गोयल ने नौकर के पैसा लेकर स्कूटी सहित गायब होने की सूचना इंदरगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने भी श्याम सुंदर को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चलने पर पुलिस ने देर रात आरोपित के खिलाफ भादवि की धारा 408 के तहत अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए उसके मोबाइल की अंतिम लोकेशन के सीडीआर भी निकल रही है।
वर्जन-
दालबाजार के व्यापारी वेदप्रकाश गोयल के 3 लाख 80 हजार रुपये लेकर गायब हुए नौकर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।
शैलेंद्र भार्गव, इंदरगंज थाना प्रभारी
0 टिप्पणियाँ