ग्वालियर में बढ़ती चाेरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनाैति बन गई हैं। आइजी एसपी की फटकार का भी अफसराें पर काेई असर नहीं हुआ है। नाइट गश्त में अब भी ढीलाई बरती जा रही है। जिसके कारण चाेरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। शहर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात काे चाेराें ने तीन मकानाें के ताले चटकाकर लाखाें के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आराेपिताें की तलाश कर रही है।
पटेल नगर(सिटी सेंटर) में निवास करने वाले अनूप पुत्र प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार की सुबह थाने आकर सूचना दी कि चोरों ने उनके सूने मकान के ताले तोड़ दिए। चोर घर में से 16 हजार रुपये के साथ सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। चोरी गए माल की कीमत पुलिस ने 70 हजार के लगभग बताई है। वहीं सात भाई की गोठ निवासी विनोद पुत्र लेखराज शाक्य के भी सूने मकान के ताले गुरुवार की रात को चोरों ने तोड़ दिए। चोर घर में से 30 हजार रुपये सहित एक लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। जनकगंज थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गुलाबपुरी में चोरी- गुलाबपुरी (मुरार) निवासी अरुण पुत्र बाबूलाल कुशवाह के घर के भी गुरुवार की रात को ताले टूट गए। चोर घर मेें से 50 हजार रुपये की कीमत के लगभग माल चोरी कर ले गए। मुरार थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि चोरों की तलाश की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ