इंदौर नंदानगर में बिजली का पोल शिफ्ट करने के दौरान 30 वर्षीय मजदूर बसंत जेसीबी क्रेन से गिर गया। उसके सिर पर पहिया चढ़ गया और बसंत की मौके पर ही मौत हो गई। परदेशीपुरा थाना पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया है। ठेकेदार और चालक की लापरवाही भी सामने आई है।
टीआइ अशोक पाटीदार के मुताबिक घटना करीब पौने 12 बजे नंदानगर गली नंबर 10 की है। निजी कंपनी द्वारा बिजली के पोल शिफ्टिंग का काम किया जा रहा था। देवास जिले के कांटाफोड़ सतवास निवासी बसंत पुत्र जगदीश जेसीबी क्रेन पर बैठा हुआ था। अचानक झटका लगने पर वह नीचे गिर गया और क्रेन का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। सिर पूरी तरह दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से चालक तो फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने मैनेजर सियाराम शर्मा को पकड़ लिया। टीआइ के मुताबिक शर्मा ने बताया पोल शिफ्टिंग का कार्य कैलाश मार्ग स्थित एक निजी कंपनी द्वारा करवाया जा रहा था। कंपनी ने ठेकेदार राज व्यास को जिम्मा सौंपा था।
रहवासियों ने हंगामा किया, ठेकेदार भागा
घटनास्थल पर खून फैला देख रहवासी एकत्र हो गए। लापरवाही पर ठेकेदार और कंपनी संचालकों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान कुछ लोग वहां से भाग गए। लोगों ने कहा ठेकेदार पुलिस के आने के पूर्व ही भाग गया।
महिला और युवक ने जान दी
मूसाखेड़ी निवासी आरती पति दीपक ने शुक्रवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि आरती दोपहर को मायके वालों के साथ घूमकर ससुराल आई थी। आजादनगर थाना पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। उधर जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में आलापुरा निवासी लखन पुत्र प्रदीप ने भी बेल्ट से फांसी लगाकर जान दी है।
0 टिप्पणियाँ