ग्वालियर - नाश्ता करने के लिए दुल्हन के बाबा (दादा) ने गोद में रखे गहनों से भरे बैग को कुर्सी के नीचे रखा। पलक झपकते ही बैग चोरी हो गया। घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे निर्मल वाटिका कोटेश्वर मंदिर की है। घटना के समय विदा से पहले बेला की तैयारी चल रही थी। बैग में 10 लाख रुपए के जेवरात रखे होने की बात कही गई है। वारदात की सूचना ग्वालियर थाना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के कोटेश्वर मंदिर के पास निवासी महेश सिंह जादौन वैसे तो सबलगढ़ के रहने वाले हैं। वह रेलवे पुलिस फोर्स में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर हैं। उनका बेटा आदित्य सिंह जादौन सीआईएसएफ में बतौर आरक्षक पदस्थ है। आदित्य का रिश्ता उत्तर प्रदेश के जालौन के माधवगढ़ स्थित परकुला गांव निवासी सतेन्द्र सिंह भदौरिया की बेटी निशा के साथ तय हुआ था।
बुधवार को शादी समारोह कोटेश्वर मंदिर के पास निर्मल वाटिका से हुआ था। गुरुवार दोपहर 12 बजे के लगभग विदा होने से ठीक पहले जब बेला की रस्म की तैयारियां चल रही थी। दुल्हन के बाबा 65 वर्षीय उमराव सिंह भदौरिया गहनों से भरा बैग पकड़े कुर्सी पर बैठे थे, तभी नाश्ता आया। नाश्ता करने के लिए उमराव सिंह ने गहनों का बैग कुर्सी के पास नीचे रख लिया। नाश्ता करने के बाद जब उन्होंने देखा तो उनके पैरों के पास रखा बैग गायब था। आसपास देखा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
फरियादी के रिश्तेदार कुलदीप सिंह जो की सीबीआई में इंस्पेक्टर है उन्होंने बताया कि जिनके साथ वारदात हुई है वह खुद जालौन में जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं।
वाटिका में सिर्फ एक ही कैमरा सही था
निर्मल वाटिका में 6 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं उनमें से सिर्फ एक ही कैमरा ठीक मिला है। उसमें दो संदेही युवक दिखे हैं पर वह गेट के बाहर नजर आए हैं, जबकि दुल्हन के दो नाबालिग भतीजों ने भी दो संदेही युवक बाबा के पीछे बैठे देखे थे। दोनों मुंह पर रूमाल बांधे हुए थे। साथ ही उनकी उम्र 25 वर्ष के लगभग थी।
0 टिप्पणियाँ