Music

BRACKING

Loading...

शालिग्राम और गन्ने की पूजा कर मनाती गई तुलसी विवाह एकादशी का त्यौहार

 


बिर्रा- देवोत्थान प्रबोधिनी एकादशी का पर्व क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।देव जाग्रत व उपासना का पर्व प्रबोधिनी एकादशी व्रत तुलसी विवाह पर सभी ने अपने-अपने घरों में शालिग्राम शिला और गन्ने का मंडप तुलसी चौरा पर रखकर पूजा अर्चना कर मनाया गया।मान्यता है कि इस दिन भगवान अपने चार माह के निद्रासन से जागते हैं और इस दिन से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है।इसी दिन से चतुर्मास का भी समापन हो जाता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ