Music

BRACKING

Loading...

शासन संधारित मंदिरों पर गठित प्रबंध समितियों की अनुमति से ही होंगे कार्य

 


शिवपुरी, 24 नवम्बर 2020/ कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश दिए है कि शासन द्वारा संधारित मंदिरों में निर्माण कार्य, निर्माण परिवर्तन तथा सांस्कृतिक समारोह जन सामान्य से संबंधित अन्य कार्यक्रम प्रबंध समिति की अनुमति से ही किए जाए। बिना प्रबंध समितियों की अनुमति के कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा।

शिवपुरी अनुभाग के शिवपुरी में स्थित बारह एवं ग्राम बछोरा स्थित एक देव स्थान सहित कुल तेरह मंदिरों के लिए प्रबंधन कमेटी का गठन किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं कि मंदिरों पर सतत निगरानी रखें और उक्त निर्देशों का पालन सुनिक्षित कराए तथा संबंधित पुजारियों को भी उक्त निर्देश से अवगत कराया जाए। यदि किसी मंदिर पर कोई निर्माण या निर्माण में परिवर्तन अथवा कोई उत्सव मेला, सांस्कृतिक धार्मिक समारोह का यदि आयोजन किया जाना है तो संबंधित मंदिर की गठित की गई प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कर समिति से तत्संबंधी सहमति, अनुमोदन प्राप्त की जाए। बिना सहमति अथवा अनुमोदन के निर्माण एवं आयोजन किसी भी मंदिर पर नहीं किए जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ