शिवपुरी - प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश, सामुदायिक स्वच्छता परिसर, शांतिधाम और खेल भवन तथा पंचायत भवनों का वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम 18 मार्च को आयोजित किया जायेगा। प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम के तहत लोकार्पण समारोह होंगे। कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे।
भोपाल के मिंटो हॉल से वर्चुअली आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री लोकार्पण के साथ-साथ प्रदेश की जनता को संबोधित भी करेंगे। जिले में वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पूर्ण किए गए आवासों में गृह प्रवेश कराया जायेगा। इसके साथ ही मनरेगा योजना के अंतर्गत पूर्ण हुए खेल मैदान, शांतिधाम एवं गौशालाओं का लोकार्पण समारोह भी आयोजित होगा।
कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित करने के लिये जिले के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि पूर्ण आवासों की ग्रामवार, पंचायतवार एवं हितग्राहीवार सूची तैयार करें। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं पटवारियों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के साथ-साथ सोशल मीडिया के माध्यम से भी किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ