शिवपुरी । शिवपुरी जिले में गुंडर गिर्दी का माहौल कुछ समय से ज्यादा बनाता चला जा रहा है कुछ समय पहले शिवपुरी शहर के चौराहे पर लोगों को मारपीट करना कभी गोलियां चलाकर डरना धमका कभी कलेक्ट्रेट में आग लगा देना इस सब से जिले में आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है ठीक इसी तर्ज पर आज फिजिकल क्षेत्र की विवेकानंदपुरम कॉलोनी में शनिवार रात नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में फायरिंग कर दी। बदमाशों ने महिला बाल विकास विभाग में पदस्थ अकाउंटेंट जीपी खरे के मकान पर 315 बोर के कट्टे से दो फायर किए और बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
वारदात रात करीब 10 बजे की है। उस समय जीपी खरे परिवार सहित घर के अंदर भोजन कर रहे थे। गोली चलने की आवाज सुनकर उनका बेटा बाहर आया तो देखा कि दरवाजे में गोली से छेद हो चुका था। बदमाशों द्वारा चलाई गई दूसरी गोली दो दरवाजों को भेदते हुए सीधे मकान के पिछले हिस्से तक पहुंच गई और वहां रखी प्लायवुड की अलमारी में जा धंसी। गनीमत ये रही कि गोली किसी भी सदस्य को नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
पिछोर के नेता पर धमकी देने का आरोप जीपी खरे ने बताया कि उनकी किसी से कोई निजी रंजिश नहीं है। हालांकि पूर्व में पिछोर के एक नेता द्वारा उन्हें धमकी दी गई थी, जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि इस वारदात में उसका हाथ है या नहीं, ये अभी स्पष्ट नहीं है।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज घटना की सूचना मिलते ही फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार सुबह एडिशनल एसपी संजीव मुले ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ित परिवार से चर्चा की।
आसपास लगे सीसीटीवी से बदमाशों की तलाश जारी फिजिकल टीआई नवीन यादव ने बताया कि मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की स्पष्ट तस्वीरें नहीं आ पाई हैं। पुलिस अब आसपास लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ