Music

BRACKING

Loading...

मैरिज गार्डन में कर्मचारी बनकर आया चोर, गहनों से भरा बैग चोरी करते दूल्हे के पिता ने पकड़ा

बहोड़ापुर स्थित एक मैरिज गार्डन में क्रॉकरी कर्मचारी बनकर एक चोर घुस आया और गहनों से भरा बैग चोरी कर भागने लगा। बैग लेकर भाग रहे चोर पर दूल्हे के पिता की नजर पड़ गई। उसे उन्हाेंने वहां मौजूद अन्य लोगों के सहयोग से तुरंत पकड़ लिया और जमकर पीटा और बहोड़ापुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उससे चोरी की और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बहोड़ापुर निवासी सुरेश गुप्ता के बेटे की शादी मंगलवार को बहोड़ापुर स्थित राधिका मैरिज गार्डन से थी। शादी में एक चोर घुस आया। वह क्रॉकरी कर्मचारी बनकर आया था। वह गार्डन के उस कमरे में घुस गया, जहां दुल्हन के चढ़ावे के गहने रखे थे। चोर गहनों से भरा बैग चोरी कर भागने लगा।
इसी दौरान सुरेश की नजर उस पर पड़ गई। नजर पड़ते ही उन्होंने शोर मचाया। शोर सुनकर मौजूद लोगों ने तुरंत चोर को पकड़ लिया। लोगों ने उसे जमकर पीटा और 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। बहोड़ापुर थाने का फोर्स वहां पहुंचा। आरोपी को उनके सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में चोर ने अपना नाम प्रमोद उर्फ सोनू निवासी पुरानी छावनी बताया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इधर...टेंपो से महिला के 50 हजार रुपए चोरी
ग्वालियर| कंपू से रेलवे स्टेशन के लिए टेंपो में बैठी महिला के बैग से 50 हजार रुपए चोरी हो गए। महिला अपने भाई के ऑपरेशन के लिए रुपए लेकर झांसी जा रही थी। इसी दौरान चोरी हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कंपू पर रहने वालीं दीपशिखा बुंदेला के भाई झांसी में रहते हैं और उनका पथरी का ऑपरेशन होना है।

दीपशिखा के भाई ने उनसे कुछ रुपए उधार मांगे थे। इसके चलते वह 50 हजार रुपए लेकर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे स्टेशन के लिए टेंपो में सवार हुई। इसी दौरान उसके बैग से रुपए चोरी हो गए। जब वह रेलवे स्टेशन के अंदर पहुंची तब चोरी होने का पता लगा। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ