Music

BRACKING

Loading...

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बिना मास्क के लोगो पर 35000 रुपए तक का चालान किया


 कोरोना मरीजों की संख्या के साथ अब व्यवस्थाओं को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। प्रदेश सरकार ने ग्वालियर समेत दूसरे कई शहरों में बाजार बंद करने का समय रात 10 बजे कर दिया, तो जिला प्रशासन के अधिकारी नियमों का पालन कराने के लिए बुधवार को सड़कों पर उतरे।

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह शाम को खुद गोले का मंदिर चौराहे पर जा खड़े हुए और बिना मास्क वाले लोगों के चालान कटवाए। एसपी अमित सांघी के अनुसार पुलिस ने शहर में मास्क न पहनने पर 278 लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 35000 रुपए की राशि वसूल की।

उधर, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने जांच से लेकर इलाज तक के लिए व्यवस्थाएं बढ़ानी शुरू कर दी हैं। स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में डॉक्टरों की नियुक्ति कर उनके माध्यम से मरीजों की मॉनिटरिंग कराई जा रही है। इसके साथ ही जांच, सैंपल और बेड की संख्या बढ़ा दी गई है।

आगरा से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग निकले संक्रमित

हरिशंकरपुरम में रहने वाले एक परिवार के चार लोग बुधवार को कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इस परिवार के मुखिया और उनकी पत्नी शनिवार को आगरा गमी में शामिल होने गए थे। वहां से लौटने के बाद उन्होंने जांच कराई तो चार लोग पॉजिटिव निकले।
इंदौर जाने से पहले निकला संक्रमण

थाटीपुर निवासी 54 वर्षीय वृद्धा को इंदौर जाना था। जाने से पहले उन्होंने जांच कराई, तो वह संक्रमित निकली। वहीं गोविंदपुरी निवासी 76 वर्षीय वृद्ध को तीन दिन से बुखार आ रहा था। जांच कराई तो वे भी संक्रमित निकले।
बुखार आया, जांच कराई तो निकलीं संक्रमित

गुलमोहर निवासी 27 वर्षीय युवती को बुखार आ रहा था। जिसके चलते जांच कराई, तो वह संक्रमित निकली। गोले का मंदिर निवासी 20 वर्षीय युवती, नेहरु कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय वृद्ध भी पॉजिटिव आए हैं।

रात 10 बजे बंद होंगे बाजार-मेला होली पर नहीं निकल सकेंगे जुलूस

जिला प्रशासन ने बुधवार रात को नई गाइड लाइन जारी की। इसके तहत शहर में बाजार और व्यापार मेला रात 10 बजे तक बंद हो जाएंगे। रेस्त्रां, मेडिकल स्टोर व शराब की दुकानें खुली रह सकेंगीं। इस आदेश का पालन न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होली पर जुलूस, गेर व सार्वजनिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों की भीड़ जमा नहीं हो सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ