ग्वालियर - मंगलवार शाम से एक वीडियो शहर में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक बेखौफ हाथ में कट्टा लेकर खुलेआम सड़क पर गोलियां चलाता हुआ नाच रहा है। पास में कुछ लड़कियां और बच्चे भी नाच रहे हैं। यह वीडियो मंगलवार शाम को तानसेन नगर के पास का बताया जा रहा है। पर पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही है। पुलिस वीडियो को संज्ञान में लेकर पड़ताल में जुट गई है। SP ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि पता करवा रहे हैं वीडियो की क्या सच्चाई है।
शहर में खुलेआम फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल करना तो अब आम बात सी हो गई है। कुछ ही मिनट में चर्चित होने के लिए असामाजिक तत्व खुद फायरिंग का वीडियो बनाकर उसे वायरल करते हैं। मंगलवार शाम को भी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो किसी कार्यक्रम का है। सड़क पर ढोल और ताशों और नगाड़ों के साथ तीन से चार युवक कुछ लड़कियां और बच्चों के साथ नाचते हुए जा रहे हैं। वीडियो में एक सफेद शर्ट पहने हुए युवक कट्टा को लोड करता है और फिर हवा में लहराकर फायर करता है। इसके बाद फिर कट्टा लोड करता है। यहां एक युवक उसे रोकता है। इसके बाद वह कट्टा हवा में लहराते हुए नाचता है। फिलहाल कार्यक्रम और फायर करने वाले युवक के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
खुलेआम फायरिंग पुलिस को पता भी नहीं
यह वीडियो में दिखने वाली जगह तानसेन नगर जैसी दिख रही है। वीडियो भी वहीं का बताया जा रहा है। यहां ग्वालियर, हजीरा व पड़ाव थाना की सीमाएं लगती हैं। पर खुलेआम फायरिंग और तमंचे पर डिस्को होता रहा और पुलिस कहीं नजर नहीं आई।
बाबुल ने सोशल मीडिया पर किया अपलोड
यह वीडियो एक बाबुल शर्मा उर्फ दादा नाम के युवक ने सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर अपनी ID से अपलोड किया है। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। अब पुलिस इस बाबुल की भी तलाश कर रही है।
0 टिप्पणियाँ