ग्वालियर में चोरों ने सिंधिया महल को भी नहीं छोड़ा। बदमाशों ने जयविलास पैलेस स्थित रानी महल के रिकॉर्ड रूम को निशाना बनाया। यहां रोशनदान से नीचे उतरे चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर फाइलों को खंगाला। साथ ही, एक पंखा, कम्प्यूटर का CPU चुरा ले गए। CPU बाद में छत पर पड़ा मिल गया।
घटना का पता बुधवार दोपहर 12.30 बजे चला, जब सफाई के लिए कर्मचारी ने रिकॉर्ड रूम का ताला खोला। मामले की सूचना दोपहर 2.30 बजे पुलिस को दी गई। झांसी रोड थाना पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को साथ लेकर जांच की है। 10 साल पहले भी इसी तरह रिकॉर्ड रूम तक चोर पहुंचे थे, तब भी फाइलेें और कुछ पुराना सामान चोरी हुआ था।
0 टिप्पणियाँ