जिले कीनवलगढ़ पुलिस ने मंगलवार को चोरी की फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की। जो की दिल्ली से चोरी हुई थी। चोरी की गाड़ी के साथ लोहार्गल पंचायत का ग्रामसेवक को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम अनिल कुमार पुत्र घासीराम बताया जा रहा है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से चोरी की गाड़ी के बारे में पूछताछ की जा रही है।
चोरी की गाड़ी के बारे में नवलगढ़ थानाधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार चोरी की सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार क्षेत्र से गुजरने वाली थी। जिस पर तुरंत एक्शन लेते हुए क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान गुजर रही फॉर्च्यूनर कार को रुकवाया गया। जिसमें लोहार्गल पंचायत का ग्रामसेवक बैठा था। युवक के पास गाड़ी के कागज नहीं मिले। इसके बाद गाड़ी को जब्त कर लिया गया। गाड़ी पर किसी प्रकार की नंबर प्लेट भी नहीं मिली।
साथी से चलाने के लिए ली थी कार
कार के बारे में जानकारी एकत्रित करने पर दिल्ली में चोरी के संबंध में मामला दर्ज पाया गया। दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया। जिस पर दिल्ली पुलिस की एक टीम मंगलवार को नवलगढ़ पहुंची। जांच में सामने आया कि ग्रामसेवक ने ये गाड़ी सीकर के लक्ष्मणगढ़ के रहने वाले विकास मांडिया से चलाने के लिए ली थी। दिल्ली पुलिस दोनों से मामले की जांच कर रही है।
जांच में ये भी सामने आया कि गाजियाबाद में गाड़ी के इंजन और चैसिस नंबर भी बदल दिए गए। जो इतनी सफाई से किया गया कि इसे पकड़ना मुश्किल था। इस लिए मामले में किसी बड़ी गैंग का हाथ होने का संदेह है।
0 टिप्पणियाँ