Music

BRACKING

Loading...

बसपा MLA के घर तोड़ा विधायक बोलीं- अत्याचार मत करो

  • बसपा MLA के घर तोड़ा अतिक्रमण:नाले की जमीन पर तानी मैरिज गार्डन की बाउंड्रीवाॅल, प्रशासन ने तोड़ी; विधायक बोलीं- अत्याचार मत करो, अपराधियों को ढूंढ़ो



  • देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड में दो साल से फरार हैं गोविंद सिंह
  • दोपहर में एसटीएफ और पुलिस पहुंची विधायक के घर

 

दमोह के पथरिया से BSP विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह तक STF बुधवार को पहुंच गई है। हालांकि STF ने गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गोविंद हटा के बहुचर्चित देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड मामले में दो साल से फरार हैं। दूसरी तरफ प्रशासन ने विधायक के घर पहुंचकर अतिक्रमण तोड़ दिया। गोविंद सिंह ने मैरिज गार्डन के लिए नाले की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दिया था।

4 दिन पहले ही मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और पुलिस को फटकार लगाई थी। इसके बाद हरकत में आई सरकार ने STF को गोविंद को पकड़ने का जिम्मा सौंपा था। इसके बाद STF के ADG विपिन माहेश्वरी दमोह पहुंचकर गिरफ्तारी के लिए दिशा-निर्देश दिया था। इधर, बुधवार शाम करीब 4 बजे प्रशासन की टीम के साथ पुलिस विधायक पति गोविंद सिंह के नाम से दर्ज मैरिज गार्डन पर पहुंची। यहां मौका मुआयना कर नाले की जमीन पर मैरिज गार्डन की बाउंड्रीवॉल सरकारी जमीन पर बनी होना सामने आया।

मैरिज गार्डन पर बनी नाले की दीवार को तोड़ दिया गया।

मामले में तहसीलदार बबीता राठौर ने विधायक रामबाई को दिखाने के लिए नक्शा साथ लेकर पहुंचीं। विधायक रामबाई ने कहा, अत्याचार मत करो, अपराधियों को ढूंढो। किसी को इतना परेशान मत करो, वरना आपको हमारी लाशें उठाने आना पड़े। उन्होंने कहा, मामले को व्यक्तिगत मामला बनाकर एकतरफा कार्रवाई की जा रही है। तहसीलदार बबीता राठौर ने बताया, नाले की जमीन पर बाउंड्रीवाॅल होने पर प्रशासन ने बाउंड्रीवाॅल तोड़ दी। कार्रवाई के दौरान सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई दीपक खत्री, आरआई, पटवारी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

मंगलवार को भी STF टीम विधायक रामबाई के सरकारी निवास पर दबिश दी थी, लेकिन वहां न तो विधायक मिलीं और न ही उनके पति। टीम वहां पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करके रवाना हो गई।

गोविंद की तलाश में लगी थीं टीमें
गोविंद की गिरफ्तारी के लिए दमोह CSP अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में पांच टीमें लगाई गई थीं। टीम दो दिन से विधायक पति की तलाश कर रही थीं। कुछ रिश्तेदारों के यहां पर भी पूछताछ के लिए टीमें गईं थीं। मंगलवार देर शाम IG सागर ने गोविंद पर इनाम की राशि 10 हजार रु. से बढ़ाकर 30 हजार रु. कर दी है।

STF एडीजी कर रहे निगरानी
सुप्रीम कोर्ट में सरकार की किरकिरी के बाद पूरे मामले की जांच STF एडीजी विपिन माहेश्वरी कर रहे हैं। वह जांच के लिए मंगलवार देर शाम भोपाल से हटा पहुंचे। यहां उन्होंने रेस्ट हाउस में अधिकारियों से बात की। एडीजी करीब 40 मिनट तक हटा में रुके। इसके बाद दमोह चले गए।

हत्याकांड की सुनवाई कर रहे जज की सुरक्षा बढ़ाई
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस हत्याकांड केस की सुनवाई कर रहे हटा के द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनकी सुरक्षा में पीएसओ तैनात किए गए हैं।




पुलिस विधायक निवास पर जेसीबी के साथ पहुंची है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ