भोपाल - प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, इस बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना को लेकर गंभीर होने की जरूरत है, चिंता करने की जरूरत नहीं है, अभी वायरस खत्म नहीं हुआ है, जरूरत है उस वायरस से बचने की, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखें। बता दें कि मुख्यमंत्री बार-बार अपील कर रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नागरिक पूरी सावधानियाँ बरतें।
कोरोना संक्रमण के बीच इस साल भी होली का त्योहार मनाया जाएगा, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा- "कोरोना से निपटने के लिए हर सावधानी आवश्यक है, अपनी सुरक्षा के लिए घर पर रहकर परिवार के साथ होली मनाएं, कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने, 2 गज की दूरी रखने व बार-बार हाथ साफ करने सहित सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें"
0 टिप्पणियाँ