दो दिन पहले बीमा एजेट का रुपये से भरा बैग चुराने वाले बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गए रुपये भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता करने में जुटी है। दरअसल 15 मार्च की दोपहर बीमा एजेंट कमल पाठक महावीरपुरा में कलेक्शन करने गए थे।
उन्होंने 35 हजार रुपए से भरा बैग अपनी बाइक के हैंडल पर टांग दिया था और एक परिचित से मिलने उसके घर के अंदर चले गए। कुछ देर बाद ही जब वे वापस लौटे तो बैग गायब था। आसपास लगे कैमरो में जब फुटेज देखे तो उसमें एक बाइक पर सवार दो युवक बैग चुराकर ले जाते हुए दिखे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सिटी पुलिस चोरों को तलाश रही थी।
सिटी थाने के एसआई रामवीर लोधी ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेज में दिखने वाले आरोपी शुगर मिल परिसर में देखे गए है। सूचना पर टीम ने उन्हें पकड़ लिया और पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया।
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने दतिया निवासी होना बताया। पुलिस ने उनके दतिया स्थित घर से चोरी गए रुपये और दस्तावेज भी बरामद कर लिए। चोरों ने बताया कि वारदात करने से पहले रेकी करते थे । पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातो को खुलाशा करने में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ