Music

BRACKING

Loading...

अब 20 लोगों की मौजूदगी में शादी की अनुमति

शुभ विवाह में अशुभ  :


कोरोना की चैन तोड़ने के लिए शादियों पर भी शासन स्तर से रोक लगा दी थी। लेकिन बड़ी संख्या में शादियां होने और अनुमति दिए जाने की मांग उठने लगी। इसी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने शादियों की अनुमति देते हुए संख्या 20 लोगों तक सीमित कर दी है। इस माह में शिवपुरी जिले में कई परिवारों में विवाह समारोह होना है, लेकिन अभी कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए अधिकतम 20 लोगों की उपस्थिति में अपने निवास स्थल पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विवाह की अनुमति होगी।

इसकी सूचना संबंधित परिवार को एसडीएम (अनुविभागीय अधिकारी) को भी देना होगी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिन परिवारों में विवाह की तारीख तय हो गई हैं, वह अपने निवास स्थल पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अधिकतम 20 लोगों की उपस्थिति में विवाह संपन्न कर सकते हैं। लेकिन कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सप्ताह में पांच दिन खुलेंगे पेट्रोल पंप : कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गुरुवार को संशोधित आदेश निकाला है, जिसमें नगरीय क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हर शनिवार व रविवार को छोड़कर खोले जा सकेंगे। सभी पंप संचालक कोविड गाइड लाइन का पालन करेंगे। पंप के कर्मचारी मास्क पहनेंगे और सामाजिक दूरी बनाकर रखेंगे। मास्क पहनने वाले ग्राहकों को ही पेट्रोल प डीजल दे सकेंगे। सोशल डिस्टेंस के लिए अलग से पंप पर कर्मचारी रखना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ