शिवपुरी, रबी विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन हेतु निर्धारित किये गये केन्द्रों जिनका खरीदी स्थल साइलो है, किन्तु साईलो पर आये दिन मशीनरी खराब होने से तौल सही ढंग से नहीं हो पा रही है। इस कारण से जिला उपार्जन समिति के प्रस्ताव के आधार पर खरीदी का कार्य समिति स्तर पर किया जाएगा।
तहसील करैरा स्थित सेवा सहकारी संस्था कालीपहाड़ी का उपार्जन स्थल ग्राम थनरा में समिति मुख्यालय (थनरा समिति गोदाम) पर खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार सेवा सहकारी संस्था दिनारा का उपार्जन स्थल ग्राम दिनारा में समिति मुख्यालय (गोदाम दिनारा पिछोर रोड़) तथा सेवा सहकारी संस्था खुदावली का उपार्जन स्थल ग्राम खुदावली में समिति मुख्यालय खुदावली पर खरीदी की जाएगी। उक्त खरीदी स्थल पर बारदाना एवं आवश्यक व्यवस्थायें की जाना सुनिश्चित करें। जिससे की सोमवार 26 अप्रैल 2021 से सुचारू रूप से खरीदी हो सके।
0 टिप्पणियाँ