Music

BRACKING

Loading...

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना



शिवपुरी,   अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मनाया जाता है। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत इस वर्ष जन जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार और कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही नशा मुक्ति की दिशा में कार्य करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया और शपथ पत्र भी भरवाए गए।

प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत सीईओ श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त सीईओ श्री महेंद्र जैन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया।

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ पत्र भी भरवाए गए। साथ ही सभी अधिकारियों ने जागरूकता रथ पर हस्ताक्षर कर रवाना करते हुए यह भी अपील की कि नशा एक बुराई है इसलिए नशे से दूर रहें और सभी इस अभियान में भागीदारी कर नशा मुक्ति की दिशा में कार्य करें।

समाचार क्रमांक 235/ 2021      --00--

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ