शिवपुरी, पिछोर विकासखंड के ग्राम पंचायत बुढ़ानपुर में शनिवार को वैक्सीनेशन अभियान को लेकर जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने और ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए रैली निकालकर ग्रामीणों से अपील की गई।
पिछोर एसडीएम राजन नाडिया, तहसीलदार सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम और स्व सहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकाल कर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्हें वैक्सीनेशन महा अभियान की जानकारी दी।
एसडीएम ने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब आप सभी इसमें सहयोग करेंगे। कोरोना से सुरक्षा के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है। यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है इसलिए सभी वैक्सीन जरूर लगवाएं।

0 टिप्पणियाँ