क्षेत्र में बढ़ता क्राइम चिंता का विषय है*
बिर्रा/जांजगीर चांपा:-
जिले के बिर्रा थाना अंतर्गत आज दिनांक 26/01/2021 एक अज्ञात महिला उम्र तकरीबन 45- 50 वर्ष का शव हसदेव नदी पाइप लाइन के पास रेत में दोनों पैर गड़ा हुआ एवं कमर से ऊपर नग्न अवस्था में मिला है,सूचना पर मर्ग कायम क्रमांक 19/ 2021 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया,तत्काल एसडीओपी महोदय श्री बीएस खुटिया जी को सूचना दिया तथा दिशा निर्देश पर डॉग स्क्वायड एवं FSL टीम बुलाकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं शव का पंचनामा कार्यवाही किया गया।अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो पाई है! अज्ञात महिला के दोनों हाथ
एवं पैर में पुरानी पद्धति का गोदना का निशान है एवं बाएं हाथ की अनामिका उंगली में लाल रंग की अंगूठी हुई है सिर तथा कमर में चोट का निशान मिला है पंचनामा पश्चात अज्ञात महिला के शव को पीएम हेतु सीएचसी बम्हनीडीह भेजा गया है।


0 टिप्पणियाँ