पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना छर्च के अपराध क्रमांक 66/21 में चोरी गई 10 भैंसे कीमती 400000 रू की 24 घण्टे के अन्दर बरामद की गई।।
थाना प्रभारी छर्च उनि अशोक जोशी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की थाना छर्च के अपराध क्रमांक 66/21 में फरार आरोपी ग्राम बनवारी के जंगल में देखा गया है सूचना पर सिंह थाना प्रभारी छर्च एवं पुलिस टीम द्वारा बनवीर के जंगल में सर्चिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 भेंसे कीमती करीबन 4 लाख रुपए की बरामद की गई है। बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेआर पर पेश करने न्यायालय भेजा गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छर्च उनि अशोक जोशी, आर सुनील, मनोज, रफीक एवं उमाशंकर की सराहनीय भूमिका रही।।।

0 टिप्पणियाँ