Music

BRACKING

Loading...

ग्राम पंचायत खोंकर में दोपहर तक ही प्राप्त किया शत प्रतिशत लक्ष्य

 


शिवपुरी,    कोलारस विकासखंड की ग्राम पंचायत खोकर में वैक्सीनेशन कैंप में ग्रामीणों का उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणजनों ने जागरूकता का परिचय देते हुए वैक्सीनेशन में रुचि ली और वैक्सीन लगवाने  वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे। इसका परिणाम यह हुआ की दोपहर तक ही प्राप्त लक्ष्य पूरा हो गया।

 कोलारस जनपद सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर ने पूरी  टीम के इस सराहनीय प्रयास के लिए उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामीणों को सही जानकारी दी गई। टीम के माध्यम से घर-घर संपर्क किया गया। इसमें बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, सचिव व पटवारी आदि स्थानीय स्तर पर कार्य कर रहे पूरे अमले का प्रयास रहा, जिसके परिणामस्वरूप ग्राम पंचायत में दोपहर तक ही शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ