शिवपुरी जिले के पिछोर अनुभाग अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत धौर्रा में केबिनेट मंत्री एवं कोविड-19 प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन में और श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेंट के तत्वावधान में 18 प्लस उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन का टीकाकरण महा अभियान के तहित कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप के माध्यम से 18 प्लस उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई गई तथा वैक्सीनेसन हेतु पधारे हुए लोगों को बैठक की व्यवस्था महिला-पुरुष हेतु अलग-अलग की गई। टीकाकरण कैंप के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण हो सके इसके लिए डोर टू डोर जाकर एक दिन पूर्व ही गाँव के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए समझाया भी दी गई, इसी तैयारी के चलते वैक्सीनेसन कैंप में लक्ष्य के विरुद्ध 110 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन (टीकाकरण) कराया गया। टीकाकरण कैंप का निरीक्षण नायव तहसीलदार दिनेश चैरसिया, जनपद सीईओ पुष्पेंद्र ब्यास आदि के द्वारा किया गया। साथ ही लोगों से बिना डरे वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस टीकाकरण कैंप को सफल बनाने में सचिव अजब सिंह लोधी और पटवारी सुनील कोली का सहयोग वीएलओ चिंटूलाल जाटव, संजीव लोधी, बृजेश लोधी, बृजेश जाटव, रामू विश्वकर्मा, सतीश कोली, सोभाराम जाटव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि ने दिया।

0 टिप्पणियाँ