शिवपुरी फतेहपुर होकर पिरसमां जाने वाला मार्ग पिछले 12 दिनों से बंद पड़ा है। अतिवृष्टि के दौरान रेलवे अंडर पास में पानी काफी मात्रा में भर गया है। पानी खाली कराने की व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हैं। अंडर पास में करीब पांच से छह फीट तक पानी भरा हुआ है। शुरूआत में कुछ वाहन चालकों ने हिम्मत बांधकर गाडिय़ां निकालीं तो उसी में बंद हो गईं।
इस कारण लोगों ने कांटे डालकर रख दिए हैं, ताकि अन्य वाहन चालक फंसने से बच जाएं। बता दें कि इसी मार्ग से होकर नए फोरलेन बायपास पर पहुंचते हैं और आगे चलकर कृषि उपजमंडी व कई गांव हैं। शहर में पश्चिम दिशा में पोहरी-शिवपुरी रोड के बाद सबसे ज्यादा ट्रैफिक इसी मार्ग पर रहता है। यहां सिर्फ पटरी पार करके पैदल ही निकल पा रहे हैं। वाहन चालकों को रातौर, मनियर या फिर सिंहनिवास वाले पुल के पास से होकर शहर आना पड़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ