दतिया जिले के भांडेर के गांव बड़ेराबनाना में एक महिला ने शनिवार की शाम अपनी पड़ोस में रहने वाली ननद के साथ अपने ही कमरे में एक ही रस्सी के दो फंदे बनाकर फांसी लगा ली। जानकारी के मुताबिक बड़ेराबनाना निवासी पूनम (30) पत्नी रामू यादव ने शनिवार साढ़े चार बजे करीब अपने घर से 100 मीटर दूर रहने वाली रिश्ते में ननद मंजू (22) पत्नी अंकित यादव को फोन कर अपने घर बुलाया।
ननद-भाभी एक कमरे में बैठकर काफी देर तक बातचीत करती रहीं। इसी बीच पूनम का पति रामू और ससुर गिरवर सिंह यादव गांव में ही बने बाड़े में भैंसों को चारा डालने और दूध निकालने के लिए चले गए। शाम पांच बजे जब ये दोनों लौटकर आए तो घर के बाहर पूनम का पांच साल का बेटा संस्कार उर्फ रानू रोता हुआ मिला। कमरे के गेट बंद थे।
0 टिप्पणियाँ