Music

BRACKING

Loading...

क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया गया विशेष हवन

 दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर डभराखुर्द परिसर में पूजन संपन्न)



बिर्रा- दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर डभराखुर्द में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से क्षेत्र की खुशहाली और मंगलकामनाओ को लेकर मंदिर परिसर में आचार्य पं.जितेन्द्र तिवारी जी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कराया गया। हनुमान जी को विशेष रोठ प्रसाद अर्पित किया गया।मुख्य यजमान बंशीलाल पटेल सपत्निक बैठे हुए थे।यज्ञ-हवन में रघुनाथ वैष्णव,खगेश्वर वैष्णव,अंकूर वैष्णव,जैतराम पटेल,शिवनाथ पटेल,सुदामा चंद्रा,मनहरण पटेल,टीभू चंद्रा,रामू पटेल, रामकृपाल,गोरेलाल पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ