आमोला थाना क्षेत्र से गुजरे हाईवे-27 पर 17 अगस्त की रात को बीच जंगल में देवास के उद्योगपति की कार खराब हो गई। जंगल में फंसे उद्योगपति ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। इसके बाद मौके पर पहुंची सिरसौद पुलिस ने उद्योगपति और उनके परिवार को सुरक्षित जंगल से निकालकर झांसी पहुंचाया था। शुक्रवार को उद्योगपति ने सिरसौद पहुंचकर पुलिस जवानों की सराहना करते हुए सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार 17 अगस्त की रात रात 2 बजे जैसे ही अमोला थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह यादव को सूचना मिली तो वे तत्काल आरक्षक संजीव श्रीवास्तव, अर्जुन रावत के साथ अमोला घाटी पहुंचे। जहां उन्होंने देवास के उद्योगपित संकल्प खरे और उनके परिजन को सुरक्षित जंगल से निकालकर झांसी पहुंचाया।
शुक्रवार को उद्योगपित संकल्प खरे परिवार के साथ थाने में पहुंचे, जहां उन्हें पुलिस ने उनकी कार सही कराकर वापस की। इस पर उद्योगपति के परिवार ने धन्यवाद देते हुए पुलिस की सराहना की ओर कहा कि अगर हर जगह पुलिस इसी तरह सतर्कता पूर्वक काम करे तो देश में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगी और अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा।
0 टिप्पणियाँ