शिवपुरी - चंबल व ग्वालियर क्षेत्र में 3 अगस्त को भारी बरसात, अतिवृष्टि और भीषण बाढ़ से क्षतिग्रस्त अति उच्चदाब बिजली लाइनें व टॉवर को मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन के अभियंताओं व तकनीकी कार्मिकों ने जटिल परिस्थितियों में अपनी मेहनत व लगनशीलता से पुनर्स्थापित कर दिया। बाढ़ के बाद से ही बंद अटल सागर बांध में स्थापित मरहीखेड़ा जल विद्युत गृह (हायडल पावर स्टेशन) से फिर बिजली उत्पादन प्रारंभ हो गया और पुनर्स्थापित 132 केवी मरहीखेड़ा-करेरा अति उच्चदाब लाइन से मध्यप्रदेश को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह ने इस दुरूह कार्य को पूरा करने वाले इंजीनियरों और कर्मचारियों की सराहना की है।
0 टिप्पणियाँ