मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 24 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के इस संबोधन का उद्देश्य दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान के संबंध में की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्त करना और आवश्यक निर्देश देना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान काद्वितीय चरण 25 और 26 अगस्त को संचालित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के विकासखंडों, वार्डों, ग्रामों और नगरों में गठित क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों से बातचीत भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके पहले 21 अगस्त को इन सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा था कि सोशल मीडिया पर भी अपील करते हुए लोगों को प्रेरित किया जाए। विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तियों का भी सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान का मानना है कि वैक्सीनेशन महाअभियान में आशा और उषा, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ ही स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग केन्द्रीय भूमिका में रहेगा। लेकिन अन्य शासकीय विभाग भी लोगों को प्रेरित करने में सक्रिय भूमिका निभायें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रभारी मंत्रियों को भी इस महाअभियान की तैयारियों की पूर्णता सुनिश्चित करने को कहा है। प्रदेश में सितम्बर माह तक प्रथम डोज शत-प्रतिशत पात्र आबादी-को लगवाने का लक्ष्य है। महाअभियान में घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। जिला स्तर पर कलेक्टर्स सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर विभिन्न नवाचारों को भी अंजाम दे रहे हैं। इससे वैक्सीनेशन के लिए पात्र लोगों को टीकाकरण केन्द्र तक लाने में सहयोग मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ