शिवपुरी पूरे प्रदेश में 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा। इसकी तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, एडीएम श्री उमेश शुक्ला, एसडीएम एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी सहित टीकाकरण अभियान के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान में 25 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला एवं दूसरा डोज तथा 26 अगस्त को दूसरा डोज निर्धारित केन्द्रों पर लगाया जाएगा। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है वह अपने नजदीकी केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन करवाएं और जिन लोगों का दूसरा दोज नहीं लगा है वह दूसरा डोज़ अवश्य लगवाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अधीनस्थ अमले द्वारा टीकाकरण महाअभियान के संबंध में जागरूक किया जाए। टीकाकरण महा अभियान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।उन्होंने कहा कि अधीनस्थ अमले द्वारा रैलियों सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जानकारी दी जाए कि कोरोना नियंत्रित हुआ है, परन्तु पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें आवंटित किए गए क्षेत्र में क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के साथ मिलकर ग्रामीणों को महा अभियान की जानकारी दें।
उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान में आशा, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सक्रिय भूमिका निभाकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाअभियान को उत्सव के वातावरण के साथ बनाएँ। नागरिक प्रथम डोज लगवाने के बाद लापरवाही बरत रहे हैं। दूसरा डोज लगवाना भी जरूरी है। यह बात आमजन को बताते हुए जन-जागरण का कार्य आवश्यक है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर लोगों को पीले चावल देकर वैक्सीनेशन के लिए आमंत्रित करने और अन्य नवाचारों से वैक्सीनेशन के महाअभियान में गति लायें।
0 टिप्पणियाँ