शिवपुरी, स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शुक्रवार को शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में यह रोजगार मेला आयोजित किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले में 324 उम्मीदवारों द्वारा पंजीयन कराया गया। जिसमें से चार कंपनियों द्वारा 206 उम्मीदवारों का प्राथमिक तौर पर चयन किया गया है।
चयनित उम्मीदवारों में गुरुकृपा कंसल्टेंसी द्वारा 87 उम्मीदवार, ऑल इं वन कंसल्टेंसी ने 38 उम्मीदवार, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने 48 उम्मीदवार तथा एलआईसी ने 33 उम्मीदवार का चयन किया गया।
शिवपुरी, स्टेट बैंक अधिकारी सहकारी साख समिति भोपाल की वार्षिक आमसभा 25 सितम्बर शनिवार को प्रातः 10 बजे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जाएगी। आमसभा में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
संस्था के अध्यक्ष श्री मदन जैन ने बताया कि सभा में दो महत्वपूर्ण सत्र होंगे। पहला वैचारिक सत्र, दूसरा व्यावसायिक। वैचारिक सत्र में राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी अपना महत्वपूर्ण वक्तव्य देंगे तथा भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबन्धक श्री उमेश कुमार पाण्डे वर्चुअल माध्यम से जुडकर अपनी बात रखेंगे।
उन्होंने बताया कि दूसरे सत्र में समिति के सदस्यों और उनके परिजनों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अनेक सदस्य वर्चुअल माध्यम से आमसभा शामिल होंगे। जिसकी लिंक विभिन्न माध्यमों से सभी साथियों को भेजी जाएगी। अधिकारी संघ के क्षेत्र-5, शिवपुरी के क्षेत्रिय सचिव संतोष शर्मा ने संघ के सभी कॉमरेड को इस वर्चुअल मीटिंग से अधिक से अधिक जुड़कर सफल बनाने का आह्वान किया है।
0 टिप्पणियाँ