Music

BRACKING

Loading...

स्वीकृति मंच बम्हनीडीह का समीक्षा सह-प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न*

 


बिर्रा:-शिक्षकों के अध्यापन के विविध तरीकों के परिचर्चा एवं उसे चुनने का विकल्प देने स्वीकृति मंच संचालन समिति/नोडल ब्याख्याता/संकुल समिति व नवाचार शिक्षकों की समीक्षा सह-प्रशिक्षण आन-लाइन व आफलाइन विकास खंड-बम्हनीडीह के अंतर्गत पोडीशंकर में स्वीकृति मंच जिला प्रमुख समन्वयक श्री यू के रस्तोगी, जिला मिशन समग्र शिक्षा एपीसी द्वय श्री हरिराम जायसवाल,श्री राधेश्याम शर्मा विकास शिक्षा अधिकारी श्री केके बंजारे सहायक विकास अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा, श्रीमती दीपिका किंडो मेम विकास खंड श्रोत समन्वयक श्री एच के बेहार मालखरौदा श्रीमती सविता त्रिवेदी जी के मुख्य आतिथ्य व संकुल प्रभारी प्राचार्य श्री बसंत चतुर्वेदी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।*

     


*समीक्षा सह-प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत अतिथियों के स्वागत वंदन अभिनंदन माल्यार्पण से हुआ।जिला प्रभारी दीपेश पुरोहित जी ने परिचय के शुरूआत करते हुए कहा कि शिक्षा चौपाल का आप लोग अध्ययन करिए उसमें बहुत अच्छी जानकारी है जो छात्रों के लिए लाभकारी व जल्दी सीखने की प्रक्रिया बताई गई है । हमें बच्चों को स्वयं सीखने की प्रेरणा देना साथ ही आपस में चुनौती देना साथी की मदद करना बच्चों में विचार के स्तर तैयार करना पुस्तक से स्किल प्राप्त करना साथ ही हम वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी का प्रयोग की जानकारी बताना बच्चों का छोटा छोटा समूह बनाकर उन्हें कार्य देना पठन व सीखने की प्रक्रिया पर विशेष सहयोग देना चाहिए।*

     


*आन-लाइन में जुड़े जिला प्रमुख समन्वयक श्री उमेश कुमार रस्तोगी जी ने कहा कि विकास खंड में जो नवाचार कर रहे हैं स्वीकृति मंच के उद्देश्य के अनुरूप छात्र हित में कार्य करें केवल अपने विद्यालय तक सीमित ना रखें बल्कि उसका विस्तार पूरी विकास खंड में करें लर्निंग आउटकम पर विशेष ध्यान देना है क्योंकि आगे की परीक्षा लर्निंग आउटकम से ही से ही होना है आगे उन्होंने कहा कि स्वीकृति मंच के उद्देश्य के अनुरूप आपका क्रियाकलाप कुछ छात्रों तक सीमित न हो बल्कि उसका विस्तार पूरी कक्षा में हो। बम्हनीडीह मालखरौदा द्वय विकास खंड श्रोत समन्वयक श्री एच के बेहार श्रीमती सविता त्रिवेदी जी ने कहा की स्वीकृति मंच का कार्य वर्तमान परिस्थितियों में छात्रों के लिए सीखने सीखाने का एक नवाचारी मंच है जो बच्चों की पठन पाठन सीखने समझ की गुणवत्ता के लिए नवाचार द्वारा प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय है। कार्यशाला आफलाइन में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री के के बंजारे सहायक विकास खंड अधिकारी श्री हिमांशु मिश्रा जी ने कहा कि स्वीकृति मंच का कार्य कम समय में पाठ्यक्रम पठन पाठन सीखने के मानकों को हासिल करना पाठ संबंधी योजनाओं से लेकर समय सारणी दक्षताओं शिक्षण सामग्री मूल्यांकन विषय कौशल कला खेल गुणवत्ता पूर्ण पाठ्यक्रम वैज्ञानिक चेतना समस्या समाधान छात्रों को भविष्य में सफल होने के लिए रचनात्मक शिक्षण सामग्री के माध्यम से कक्षा में सीखने से जुड़े आनंद को वापस लायेंगे आदि शामिल हैं।*

        *कार्यशाला का संचालन विकास खंड प्रभारी स्वीकृति मंच उमेश कुमार दुबे व शैलेश दुबे (संचालन समिति)ने किया।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ