चांपा बिर्रा-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोठी के प्रधान पाठक पवन जैन को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार प्राप्त होने पर उनके सम्मान में संकुल सोठी मैं समारोह का आयोजन किया गया हरिराम जयसवाल सहायक जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा ,कमल कपूर बंजारे विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह ,हिमांशु मिश्रा ,दीपिका रोज किंडो सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह ,धन्य कुमार पांडे जिलाअध्यक्ष शिक्षक संघ ,परमेश्वर स्वर्णकार संयोजक शिक्षा समृद्धि अभियान ,उमेश दुबे स्वीकृति मंच विकासखंड प्रभारी ,अभिषेक काल्विन राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक ,शैलेश दुबे शैक्षणिक समन्वयक पोड़ीशंकर ,धीरज तंबोली शैक्षणिक समन्वयक चांपा ,के आतिथ्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन से की गई तत्पश्चात अतिथियों के लिए खेतरपाल सिंह राज शैक्षिक समन्वयक द्वारा स्वागत भाषण का वाचन किया गया और संकुल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अतिथियों का पुष्पाहार श्रीफल भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया शरद चतुर्वेदी ने पवन जैन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उन उत्कृष्ट कार्यों को बताया जिसके कारण पुरस्कार प्राप्त हुआ है मंचासीन अतिथियों द्वारा पवन जैन का पुष्पाहार साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया संकुल प्राचार्य महेंद्र कंवर ले भी साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया शाला प्रबंधन समिति के बाबूलाल जायसवाल कन्हैया पटेल पूरी राम सूर्यवंशी कार्तिक पटेल एवं ग्राम सरपंच के द्वारा भी पुष्पा हार श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी पुष्पा हार साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया विकास खंड शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे द्वारा बताया गया कि जहां कोरोना काल में शालाये बंद थी वही पवन जैन एवं उनके सहायक शिक्षकों द्वारा मोहल्ला क्लास का नियमित संचालन किया गया सहायक जिला परियोजना अधिकारी हरिराम जयसवाल ने बताया कि बहुत ही संघर्ष के बाद पुरस्कार प्राप्त होता है शिक्षा समृद्धि अभियान के संयोजक परमेश्वर स्वर्णकार ने बताया कि शिक्षक होना ही बहुत बड़ा सम्मान होता है पुरस्कृत प्रधान पाठक पवन जैन द्वारा अपने विद्यालय के छात्र छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु स्वयं के व्यय से कंप्यूटर सेट अपने विद्यालय के लिए लाए जिसका उद्घाटन समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया समारोह के अंत में शैक्षणिक समन्वयक खेतरपाल सिंह राज द्वारा आभार प्रेषित किया गया समारोह का संचालन शरद चतुर्वेदी समन्वयक अफरीद समारोह द्वारा किया गया समारोह में संकुल के शिक्षक/ शिक्षिका सुशील शर्मा ,विवेक राठौर, दिलासा सागर ,हिमांशी देवांगन ,संगीता कसेर ,ममता जायसवाल, मंजू लता जायसवाल ,सीमा ,पटेल सोना कुर्रे ,गुंजन तिवारी स्वती सोनी एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ