कलेक्टर श्रीमती आर.उमामहेश्वरी शुक्रवार जिला मुख्यालय स्थित तुलसी सरोवर तालाब के पास निर्माणाधीन नवीन पार्क, बस स्टेण्ड, रेन बसेरा, दीयदयाल अंत्योदय रसोई, फिल्टर प्लांट टोरिया पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि पार्क का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराया जाए। जिससे शहरवासियों को नये पार्क की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने बस स्टेण्ड पर सफाई व्यवस्था, बसों को व्यवस्थित खडे कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए बनाये गये यात्री प्रतीक्षालय को साफ, स्वच्छ रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपालिका द्वारा संचालित दीनदयाल रसोई का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि इसे और अधिक व्यवस्थित रूप संचालित कराया जाए। उन्होंने रेन बसेरा पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में सीएमओ से जानकारी ली। कलेक्टर ने फिल्टर प्लांट पहुंचकर शहर को सप्लाई होने वाले पीने के पानी के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि फिल्टर प्लांट की क्षमता और बढाई है।
कलेक्टर ने वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 शंकर कालोनी में रहवासी लोगों से चर्चा करते हुए कहा कि आपके परिवार एवं आसपास जो लोग शेष रह गये है, उनका वैक्सीनेशन कराया जाए। उन्होनें लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करने तथा जागरूकता लाने की बात कही।इस अवसर पर नगरपालिका सीएमओ श्री पीके सिंह, जिला परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री अरूण नामदेव एवं संबंधित अधिकारी साथ थे।
0 टिप्पणियाँ