शिवपुरी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गगन बाजपेई ने तरल अपशिष्ट प्रबंधन में लापरवाही बरते जाने पर जनपद शिवपुरी के समस्त उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अंतर्गत एसडब्ल्यूएम की स्वीकृति योजना अंतर्गत आने वाले लगभग 100 ग्रामों में एलडब्ल्यूएम (तरल अपशिष्ट प्रबंधन) के तहत एक कार्य सोख्ता गड्ढा सह हैडपम्प प्लेटफार्म, सह पशु होदी निर्माण कार्य, हेडपंप के आसपास कीचड़ इत्यादि की रोकथाम, जल प्रबंधन एवं पशु पेयजल के कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित उपयंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है।
0 टिप्पणियाँ