Music

BRACKING

Loading...

डभराखुर्द में देवी शीतला माता में मंदिर निर्माण कर कलश स्थापना


बिर्रा- दक्षिणमुखी हनुमान जी की पावनधरा डभराखुर्द में ग्राम देवी शीतला माता जी की परिसर में मंदिर निर्माण कर कलश चढ़ाया गया व यज्ञ-हवन-पुर्णाहुति के साथ प्रसाद वितरण किया गया। इस संबंध में पुरोहित आचार्य पं.जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि ग्राम में अलग-अलग जगहों पर ग्राम देवी-देवताओं का निवास है जहां ग्राम बैगा द्वारा हर त्यौहार पर्व पर धूप-दीप नारियल के साथ पूजा अर्चना की जाती है। वहीं ग्राम निवासी भागीरथी पटेल के बाडी में मां शीतला माता जी विराजमान हैं जहां पटेल परिवार द्वारा मंदिर निर्माण कराया गया है जिसमें नवरात्रि पर्व पर विधिवत पूजा अर्चना कर कलश व घंटा चढ़ाया गया।इस अवसर पर सहयोगी रघुनाथ दास वैष्णव,ग्राम बैगा घसियाराम पटेल, शिवनाथ पटेल,चंद्रप्रकाश पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। यज्ञ हवन पश्चात प्रसाद वितरण किया गया व रामायण गायन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ