शिवपुरी तेंदुआ थाना क्षेत्र में खरई गांव के पास बुधवार को बाइक फिसलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को ग्वालियर रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के ग्राम देवरी का रहने वाला 20 साल का प्रिंस पुत्र शहजाद खान दादी से मिलने के लिए गोंधारी गांव आया था। सुबह वह वापस देवरी जा रहा था। रास्ते में उसकी बाइक फिसल गई। बाइक के साथ वह भी गिर गया। उसका सिर सड़क के साथ डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ