Music

BRACKING

Loading...

बेटे की ममता के कारण मां ने पिया कीटनाशक:बेटा ना पी ले, इसलिए मां ने दवा समझ गटक ली कीटनाशक, बोली- मैं टेस्ट कर रही थी कि बोतल में क्या है

 


शिवपुरी के भानगढ़ गांव में एक महिला ने बोतल में रखे सामान की पहचान करने के चक्कर में कीटनाशक पी लिया। महिला का कहना है कि वह तो सिर्फ यह टेस्ट कर रही थी कि बोतल में क्या रखा है। महिला की बिगड़ती हालत देख परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर्स के मुताबिक वो अभी खतरे से बाहर है।

बच्चा ना पी ले, इसलिए किया टेस्ट
महिला का नाम सोमवती धाकड़ है। उसने बताया कि घर पर उसका बच्चा खेल रहा था, वहीं एक बोतल पड़ी थी। सोमवती को लगा कि बोतल में कहीं कोई दवा न हो। अगर बच्चे ने मुंह में डाल ली तो परेशानी हो जाएगी, इसी के चलते उसने बोतल में रखी वस्तु को टेस्ट किया। सोमवती ने बताया कि दवा मुंह में जाने के बाद उसे अहसास हुआ कि उसने मिर्ची में डालने वाला कीटनाशक पी लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ