शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत आने वाले गांव भानगढ़ से आ रही हैं कि भानगढ़ में निवासरत एक महिला ने जहर पी लिया। जहर पीने के बाद महिला की हालत बिगडने लगी परिजनो ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करया गया,लेकिन महिला ने जहर पीने का जो कारण बताया है वह किसी के गले नही उतर रहा है।
महिला ने मीडिया को बताया
भानगढ़ में निवास करने वाली सोमवती धाकड ने बताया कि घर पर उसका बच्चा खेल रहा था, वहीं एक बोतल पड़ी थी। सोमवती को लगा कि बोतल में कहीं कोई दवा न हो। अगर बच्चे ने मुंह में डाल ली तो परेशानी हो जाएगी, इसी के चलते उसने बोतल में रखी वस्तु को टेस्ट किया। सोमवती ने बताया कि दवा मुंह में जाने के बाद उसे अहसास हुआ कि उसने मिर्ची में डालने वाला कीटनाशक पी लिया है।
0 टिप्पणियाँ