Music

BRACKING

Loading...

तौंसीर में कलशयात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ


(राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी के मुखारविंद से)

बरमकेला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत तौंसीर में नवरात्रि के पावन अवसर पर अम्बे दुर्गोत्सव प्रांगण में संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ भब्य कलशयात्रा के साथ ग्राम भ्रमण कर हुआ। राष्ट्रीय कथावाचिका सुश्री पूजा किशोरी जी (सक्ती)के मुखारविंद से कथा प्रारंभ हुआ।कथा का समय दोपहर 2.30 बजे 6.30 तक होगी।प्रथम दिवस 7 अक्टूबर को वेदीपूजन,देव आह्वान, भागवत महात्यम सुनाई गई। कलशयात्रा में भारी संख्या में महिलाएं कलश धारण कर ग्राम भ्रमण किया। द्वितीय दिवस 8 को परीक्षित जन्म कथा, तृतीय दिवस भक्त ध्रुव और प्रहलाद चरित्र, चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,पंचम दिवस बाललीला व गोवर्धन पूजा षष्ठम दिवस रासलीला रुक्मिणी मंगल,सप्तम दिवस सुदामा चरित्र कथा विश्राम।तथा 14 अक्टूबर को यज्ञ-हवन-सहस्त्रधारा के साथ समापन होगा। आयोजन को लेकर समस्त ग्रामवासी तौंसीर बरमकेला जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ