शिवपुरी में खाद की समस्या दिन व दिन विकराल रूप धारण करती जा रही है। हालात यह हो गए हैं कि खाद के लिए आंदोलन कर रहे किसान अब खाद के लिए एक-दूसरे को मारने-पीटने पर उतारू हो गए हैं। ऐसा ही नजारा मंगलवार को खाद गोदाम में नजर आया। यहां पर एक महिला ने खाद के लिए खड़े युवक पर चप्पल बरसा दी।
करैरा के मार्कफेड गोदाम से खाद वितरण के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में दो-दो बोरी की पर्चियां बाटी जा रही थीं। पर्चियों के लिए किसान रात 11:30 बजे से पहुंचना शुरू हो गए थे। हालात यह रहे कि मार्कफेड के पास 100 मीट्रिक टन खाद यानि करीब 2 हजार बोरिया दोपहर तक ही खत्म हो गई। 500 से अधिक किसानों को मायूस लौटना पड़ा, जिसके चलते वहां मारपीट तक हो गई। एक महिला किसान ने तो एक पुरुष किसान की चप्पल से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सामने आया है।
0 टिप्पणियाँ