सिलादेही(जांजगीर-चाम्पा)-बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम सिलादेही हसदेव के किनारे सात वर्षों से साधना में लीन शिवराम बाबा सोमवार को सुबह 8 बजे अपने आश्रम से रायगढ़ से ससम्मान लाया जायेगा। इस दौरान कलश यात्रा के साथ बजरंग दल द्वारा शोभायात्रा निकाली जायेगी
और 19 नवम्बर पूर्णिमा से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। 19/11/21 से 21/11/21 तक भव्य मेला एवं तीन दिवसीय अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ