शिवपुरी 2 साल से कोरोना संक्रमण के चलते शैक्षणिक क्षेत्र की प्रतिभाओं का सत्र 19-20, 20- 21 की आधा सैकड़ा प्रतिभाओं का सम्मान नहीं हो सका था। जैसे ही सरकार की गाइडलाइन कार्यक्रम आयोजन बाबत जारी हुई वैसे ही जैन समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह होटल पीएस में आयोजित किया गया। जिसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर, आई एफ एस, डॉक्टर, एडवोकेट, क्लेट में चयनित विद्यार्थी सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्चता हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया।
दरअसल शहर के समाज सेवी संगठन वात्सल्य समूह द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन हर साल इसलिए किया जाता है ताकि शैक्षणिक प्रतिभाओं को सम्मान मिले और इनका सम्मान देखकर अन्य समाज की शिक्षा ग्रहण करने वाली प्रतिभाएं उन जैसा बनने प्रेरित हो। इसीलिए वात्सल्य समूह हर साल इस तरह की सेवा गतिविधियों का आयोजन कर समाज में बच्चों को अवसर देने के साथ-साथ उन्हें प्रतिभा बनने में भी मदद करता है इसी क्रम में वात्सल्य समूह पिछले 2 सालों से यह कार्यक्रम कोरोना वायरस ऐसे नहीं कर पाया था इसलिए उस सत्र की छुट्टी हुई शैक्षणिक प्रतिभाओं को रविवार को होटल पीएस में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वात्सल्य समूह के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर पवन जैन, संस्थापक सचिव अजय जैन, सोनागिर ट्रस्ट मंत्री बाल चंद जैन, डूडा ग्वालियर में पदस्थ महावीर प्रसाद जैन, दिगंबर जैन छात्रावास ग्वालियर के मंत्री मुकेश जैन सहित वात्सल्य समूह संस्था शिवपुरी के अध्यक्ष दिनेश जैन, महासचिव संजीव जैन कैपिटल, मुख्य संयोजक डॉ दिलीप जैन, मुकेश जैन पत्रकार मंचासीन रहे। सचिवीय प्रतिवेदन संस्था महासचिव संजीव जैन द्वारा दिया गया। अतिथि परिचय संस्थापक सचिव अजय जैन ने दिया। शिवपुरी फोटोग्राफर एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल भोला को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
0 टिप्पणियाँ