मंत्री श्री देवड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि उप तहसील कार्यालय भवन संजीत में आने वाले समय में बाउंड्री वाल का निर्माण किया जाएगा। इस क्षेत्र को हमेशा से विकास की नई-नई सौगात मिली है। एक समय था जब संजीत तक आने के लिए काफी समस्या आती थी। अब संजीत तक आने के लिये बेहतरीन सड़क है। इस सड़क से आसपास के 80 गाँव लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि संजीत क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन के दोनों डोज लगाना जरूरी है। तभी कोरोना से बचाव का सुरक्षा चक्र प्राप्त होगा। अगर किसी व्यक्ति ने पहला डोज लगा लिया है और दूसरा डोज नहीं लगवाया है तो सुरक्षा चक्र निर्मित नहीं होगा। इसके लिए दोनों डोज जरूर लगाएं। उन्होंने उपस्थित जन-समुदाय से कहा कि अगर दूसरे डोज की तारीख नजदीक है या निकल चुकी हैं, तो तुरंत नजदीकी सेंटर पर जाकर अपना दूसरा डोज लगाए। साथ ही दूसरे डोज के लिए अपने आसपास, पड़ोसी, मित्रों और परिवार वालों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर मंदसौर कलेक्टर श्री गौतम सिंह, जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ