शिवपुरी
2 दिन पहले पिछोर तहसील के बाबू के विरुद्ध सूखा राहत राशि के ₹30000 गबन के मामले में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था वहीं अब कोलारस तहसील में पदस्थ नायब नाजिर दिलीप जाटव पर सूखा राहत राशि का गबन का मामला दर्ज किया गया है उस पर आरोप है कि उसमें अपने और अपने रिश्तेदारों के खातों में सूखा राहत की राशि ट्रांसफर कर दी यह धोखाधड़ी ऑडिट टीम ने जांच के दौरान पकड़ी जिसकी जिला स्तर पर गठित टीम ने जांच करने के बाद बीते रोज कोर आदत थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 420, 409के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है कोहरा तहसीलदार अखिलेश शर्मा ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वर्ष 2017-18 और 2018- 19 में सूखे के हालात को देखते हुए शासन द्वारा किसानों को सूखा राहत राशि वितरण करने के लिए कोलारस और बदरवास क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपए की राशि आई थी उस समय तहसील के नायब नाजिर दिलीप जाटव ने कंप्यूटर में गड़बड़ी कर राहत राशि की लगभग 82 लाख 76 हजार रुपए की राशि अपने और अपने परिजनों व रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर दी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जाटव ने पांच असर हितग्राहियों की राशि अपने खाते में डलवा दी थी उसके खाते में 26 66 65 25325 और 23175 रुपए का भुगतान हुआ जिसके वास्तविक हितग्राही क्रमश किरण भाई रामजी लाल प्रजापति और रामजीलाल थे रिपोर्ट के अनुसार ममता बाई के खाते में 1,55 लाख रुपए का भुगतान हुआ जो बैंक की केवाईसी के अनुसार दिलीप सिंह की पत्नी है इस मामले में अभी दो ही कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज की गई है जल्द ही इस मामले में कई और आरोपितों पर एफ आई आर दर्ज की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ