शिवपुरी तेंदुआ थाना क्षेत्र के खरई गांव लुकवासा में एक युवक ने सोमवार को अपनी प्रेमिका के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए थे। जिससे दुखी होकर प्रेमिका ने जहर खा लिया। उसने ये फोटो एक दिन पहले डाले थे, जिसका पता चलते ही युवती दुखी हो गई। फोटो के संबंध में जब युवती ने अपने मौसी के लड़के ने बात की तो दीवान ने उसे धमकाया। उसने कहा कि अगर उसने शादी उसके साथ नहीं की तो उसे भगा ले जाऊंगा। युवती की मां के अनुसार इसके बाद दीवान ने उसकी बेटी को भी फोन लगाया और उससे कुछ कहा, जिसके बाद उसने जहर खा लिया। मैं खेत पर थी और बेटी अकेली घर पर थी। परिजनों का कहना है कि युवक द्वारा दोनों के फोटो वायरल किए जाने से क्षुब्ध होकर व युवक द्वारा दी गई धमकी से डर कर उसने जहर खाया होगा। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है, उसे बेहोशी की हालत में ग्वालियर रैफर कर दिया गया है।
खेत पर पानी भरने के दौरान हुआ प्रेम
युवती के मामा के अनुसार पिछले साल उसकी भांजी उसके घर मोहराई आई थी। खेत पर पानी लेने जाने के दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी। उसे इस बात का पता दो दिन पहले चला था। यही कारण रहा कि वह भांजी को दो दिन पहले मोहराई लाया था लेकिन उसे इस बात का पता लगने पर वह उसे वापस उसके गांव छोड़ आया था।
0 टिप्पणियाँ