Music

BRACKING

Loading...

डेंगू पर प्रहार अभियान अंतर्गत डेंगू लार्वा सर्वे एवं विनष्टीकरण जारी

 

शिवपुरी,  जिले में डेंगू नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगरपालिका, एम्बेड के कर्मचारियों की टीम बनाकर जिले में लार्वा सर्वे एवं विनष्टीकरण, पायरेथ्रिम स्पेस स्प्रे इत्यादि कार्यवाही की जा रही है।
जिले में माह जनवरी से 29 नवम्बर तक 185 केस चिन्हित हुये है। शहरी क्षेत्र मे माह अक्टूबर एवं नवम्बर में कुल 22578 घरों में सर्वे किया, जिनमें 2101 घरों में लार्वा पाया गया। जिसका टीम द्वारा मौके पर लार्वा विनिष्टीकरण कार्य किया गया। आज सोमवार को ग्राम अलावदी से बुखार की सूचना प्राप्त होने पर जिला स्तरीय टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास के नेतृत्व में ग्राम में भ्रमण कर उचित कार्यवाही की। उन्होंने ग्राम के 80 घरों में लार्वा सर्वे एवं पायरेथ्रिम का स्पेस स्प्रे किया गया। ग्राम में बुखार के मरीजों की आरडीटी किट से जांच की गई। कोई भी मरीज मलेरिया पॉजिटिव नहीं पाया गया। बुखार से पीड़ित 08 मरीजों के मौके पर ब्लड सैंपल लिया गया। सैंपल को एलाइजा टेस्ट के लिए जिला चिकित्सालय शिवपुरी भेजा गया।
साथ ही जनसमुदाय को मच्छरों से बचाव व उत्पत्ति स्थल को नष्ट करने के लिए समझाइश दी। जैसा कि विदित है कि घर में व आसपास टूटे, फूटे कंटेनर, टंकी, कूलर, टायर, गमले इत्यादि में भरे पानी में ऐडीज मच्छर अंडे देता है जो कि लार्वा व प्यूपा अवस्था में बदलकर 7 से 10 दिन मे पूर्ण मच्छर बन जाते है। यही मच्छर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आकर डेंगू व मलेरिया बीमारी का फैलाव करते है। जनसमुदाय से अपील की जाती है कि घरो व आसपास पानी जमा न होने दें। सात दिवस में विभिन्न कंटेनरों में भरा पानी बदलते रहे तथा पूरे वॉह के कपडे पहने तथा बुखार आने पर शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों में अपनी जांच कराए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ