भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा 30 नवम्बर तक वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को मतदाता बनाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
सभी जागरूक नागरिक के तौर पर उक्त एप डाउनलोड कर अपनी जानकारी जैसे जन्मतिथि, फोटो, नाम, परिवार के सदस्य की मतदाता पहचान पत्र की जानकारी एवं पता के दस्तावेज फीड कर स्वयं मतदाता बन सकते है। महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह है कि इस एप के माध्यम से अपना वोटर कार्ड जरूर बनवायें एवं मतदाता पहचान पत्र घर पर ही प्राप्त करें।कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा सड़क दुर्घटना के एक प्रकरण में मृतक के परिजन को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की गई है।
--------------------------
डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य के जिले सवाई माधौपुर के ग्राम बाड़ी निवासी हरिकिशन पुत्र परसूराम धोवी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पत्नी श्रीमती गीतादेवी को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
डिप्टी कलेक्टर शिवपुरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान राज्य के जिले सवाई माधौपुर के ग्राम बाड़ी निवासी हरिकिशन पुत्र परसूराम धोवी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पत्नी श्रीमती गीतादेवी को 15 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
0 टिप्पणियाँ