Music

BRACKING

Loading...

वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद युवक डंपर पर आ गया, बुखार आने के बाद दवा खाकर सोया, फिर नहीं उठा



शिवपुरी  कोलारस के खरई गांव में सोमवार दोपहर कोविड का दूसरा टीका लगवाने के बाद डंपर चालक 38 साल के संतोष ओझा साल की मौत हो गई। संतोष को ठीका लगवाने के बाद बुखार आया था, जिसके बाद वह दवा खाकर अपने डंपर में सो गया और उसके बाद जगा ही नहीं।

फोन नहीं उठा तो हुआ खुलासा
मृतक संतोष के भाई खेमराज के अनुसार संतोष ने खरई स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाया और इसके बाद वह बाइक से डंपर पर आ गया। डंपर पर आते ही उसे सर्दी लगी और बुखार आ गया तो संतोष दवा खाकर सो गया। इसके बाद संतोष के परिवार और मिलने वालों ने उसे फोन लगाया, लेकिन उसका फोन नहीं उठा, जिस पर परिवार वाले डंपर पर पहुंचे तो संतोष सोता मिला। उसकी सांसें नहीं चल रहीं थी। संतोष को जिला अस्पताल लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिस्वर का कहना है कि मृतक टीका लगवाने के बाद आधा घंटे स्वास्थ्य केंद्र पर रहा है। उसे तब कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इसके काफी देर बाद उसकी मौत हुई है, इस दौरान उसने खाना खाया और भी कई काम किए। हमने पैनल से पीएम करवा लिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ